उत्तराखंड की एसटीएफ संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची
हल्द्वानी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने हल्द्वानी में हल्के धमाके कर आईईडी का परीक्षण किया था। इनसे पूछताछ के लिए उत्तराखंड की एसटीएफ दिल्ली में डेरा डाले हुए है। हल्द्वानी में गौला नदी से लगते जंगल में हल्के धमाके कर आईईडी का परीक्षण की बात की भी चर्चा गर्म है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये बनभूलपुरा क्षेत्र में रुके होंगे। इसे देखते हुए जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात दिन पहले आईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनसे हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए। पता चला कि तीनों ने उत्तराखंड के हल्द्वानी के साथ ही राजस्थान और दिल्ली में धमाकों का परीक्षण किया था। इन धमाकों के वीडियो बनाकर पाक में बैठे अपने आकाओं को भेजा था। खनन में इंजीनियरिंग करने के बाद शाहनवाज एसएससी की तैयारी करने दिल्ली आया। यहां जामिया नगर के अबुल फजल में कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद अचानक उसकी विचारधारा में बदलाव आ गया। हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहने वाला शाहनवाज अब कट्टरपंथ की ओर बढ़ गया। दिल्ली में ही उसकी रिजवान अली से मुलाकात हुई। वह पहले से ही आईएस की विचारधारा से प्रभावित था। धीरे-धीरे दोनों एक्स के जरिये पाक में बैठे हैंडलर के संपर्क में आए। इन लोगों से भारत में नेटवर्क खड़ा करने के लिए कहा गया।