तीन साल के कुत्ते को निगल गया अजगर…..
हल्द्वानी-: खेत में चौकीदारी को बैठे कुत्ते को जंगल से निकलकर आए एक अजगर ने निगल लिया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 17 फीट के लंबे अजगर को रेस्क्यू कर उसे उसके सुरक्षित वास स्थल पर छोड़ दिया।
घटना हल्द्वानी वन प्रभाग के चोर गलियां क्षेत्र की बताई जाती है जहां पर चोरगलिया निवासी भवान दास, निवास भवानीपुर,के खेत में वहीं रह रहे एक-तीन साल के कुत्ते को अजगर ने निवाला बनाया और खेत में जा घुसा घटना की जानकारी जब खेत स्वामी को मिली तो उसने इसकी सूचना हल्द्वानी वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी को दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद 17 फीट लम्बा अजगर का सफलता पूर्वक रैस्क्यू किया और उसे जंगल ले जाकर छोड़ दिया।