तीसरी लहर की दस्तक से स्वास्थ विभाग ने किए पूरे इंतजाम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिला हल्द्वानी कुॅंमाऊ का द्वार है यहां पर मैदानी व पहाड़ का संगम है इसी लिए यहां की जनसंख्या बढ़ते ही जा रही है ऐसे में जिले का फोकस हल्द्वानी है ।
सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 5000 एलपीएम के दो और एक हजार एलपीएम के चार ऑक्सीजन प्लांट हैं। बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल और रामनगर स्थित अस्पताल में पांच-पांच सौ एलपीएम के, बेस अस्पताल हल्द्वानी में 300 एलपीएम और महिला अस्पताल हल्द्वानी में 130 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं। पिछले साल जहां जिले में 500 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर थे वहीं वर्तमान में दो हजार जंबो सिलिंडर उपलब्ध हैं। डीआरडीओ की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के परिसर में निर्मित जनरल वीसी जोशी कोविड अस्पताल में 1100 बेड ऑक्सीजन सुविधा वाले हैं। छह निजी अस्पतालों में 350 बेडों की व्यवस्था की गई है। जिले में सरकारी अस्पतालों में 859 सरकारी बेडों में 333 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज और जनरल जोशी कोविड अस्पताल में 225 और निजी अस्पतालों में 151 आईसीयू उपलब्ध हैं। मेडिकल कालेज में 10 आईसीयू की भी उपलब्धता है।

You cannot copy content of this page