दमुवाढूंगा में युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या
मुखानी थाना क्षेत्र के जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में मामूली विवाद में शनिवार देर रात एक युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर, घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।