निर्माणाधीन घर से 1.87 लाख का सामान चोरी
देहरादून । पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास से निर्माणाधीन मकान में चोरों ने 1.87 लाख रुपये के सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मिलन विहार जीएमएस रोड निवासी अमन सिंघल ने शिकायत कर बताया कि उनके घर का निर्माण शिमला बाईपास रोड चल रहा है। अमन ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों पहले उनके निर्माणाधीन घर में चोर घुस आए। आरोप है कि चोर बिजली के तार और लोहे का सामान चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 1.87 लाख रुपये है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है।