दस दिन भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा अमृतपुर-जमरानी मार्ग
हल्द्वानी । अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग स्थित डहरा के पास नाली निर्माण और सुरक्षात्मक कार्य कराने के लिए बृहस्पतिवार से 26 जून तक दस दिन के लिए खान कार्य में लगे डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि क्षेत्रवासियों के छोटे वाहन और टैक्सी, कारों की आवाजाही जारी रहेगी।
एडीएम अशोक जोशी ने बताया कि अधिशासी अभियंता जमरानी बांध निर्माण खंड-2 दमुवाढुंगा यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस कर्मियों के अलावा अधिशासी अभियंता, जमरानी बांध निर्माण खंड के अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय में मुस्तैद रहेंगे और यात्रियों को सहयोग करेंगे। वहीं मार्ग में रेडियम युक्त दिशा सूचक और नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक मुख्य जगहों पर लगाए जाएंगे। साथ ही प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग वाहनों की ओर से किया जाएगा।