हाईस्कूल-इंटर में 105 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा । जिले में हाईस्कूल-इंटर बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। मंगलवार को हाईस्कूल में गणित व इंटर के विविध विषयों की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 10,924 परीक्षार्थियों में से 10,819 ने परीक्षा दी। जबकि 105 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अब तक किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा हुई। कुल पंजीकृत 5805 परीक्षार्थियों में से 5737 ने परीक्षा दी। जबकि 68 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। अपराह्न की पाली में इंटर की परीक्षा हुई, जिसमें राजनीति विज्ञान विषय में पंजीकृत 5088 में से 5052 ने परीक्षा दी, वहीं 36 गैरहाजिर रहे। कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए पंजीकृत 16 में से 15 ने परीक्षा दी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र के लिए 15 परीक्षाथी पंजीकृत थे। सभी ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

You cannot copy content of this page