काठगोदाम सांप्रादायिक विवाद मामले में 11 लोग गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

काठगोदाम के शीशमहल में हुए कथित सांप्रदायिक विवाद में शामिल आईटीआई गैंग के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आईटीआई गैंग में शामिल हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव किया था। मामले को तूल देकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई।

हल्द्वानी ।काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल इलाके में शनिवार शाम करीब 7:30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे तीन युवकों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। कुछ ही देर में विवाद बढ़ता देख दूसरे पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया और हालात गंभीर होते चले गए। पथराव की सूचना पर जब तक काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पथराव करने वाले लोग भाग खड़े हुए। थाने में काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस को तहरीर दी गई और उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 लोगों की गिरफ्तारी रविवार को कर ली थी।

सोमवार को भी पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि पथराव करने वाले आईटीआई गैंग के लोग थे। इस गैंग में हिंदू और मुसलिम दोनों ही शामिल थे। पुलिस के मुताबिक आईटीआई गैंग के लोगों का एक मामले को लेकर कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा था। इनमें से कुछ लोग पूजा करके लौट रहे युवकों से उलझ रहे थे। इसी रंजिश के चलते मौका देख उन्होंने पथराव करके मामले को तूल दे दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सभी लड़कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आईटीआई गैंग में दोनों समुदायों के लोग शामिल हैं और सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page