ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: डॉक्टर के पास गए थे पति-पत्नी, घर से हो गई लाखों की चोरी

हल्द्वानी: शहर में एक बार फिर चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बार टीपीनगर के एक घर से दस लाख रुपए की ज्वेलरी और दो लाख रुपए की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय चोरी हुई, तब गृह स्वामी अपनी पत्नी के इलाज के लिए बरेली गए हुए थे।

जानकारी के मुताबिक टीपी नगर स्थित आनंदपुर के रहने वाले खीमानंद पिरसाली 22 जनवरी को बीमार चल रही अपनी पत्नी को परीक्षण के लिए बरेली राममूर्ति अस्पताल ले गए थे। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें पत्नी को एडमिट कराना पड़ा।

ऐसे में वे दोनों वहां रुक गए। अब 28 जनवरी को पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब घर में जाकर देखा गया तो मालूम पड़ा कि लॉकर में रखी सोने की ज्वेलरी, एक मांगटीका, एक जोड़ी कुंडल, एक नथ, एक हार, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पौंची, चार कंगन, दो अंगूठी, एक चेन गायब है। जेवरात के अलावा दो लाख रुपये की नगदी भी घर से गायब मिली। आसपास पूछताछ की तो कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुल मिलाकर घर से दस लाख रुपए ज्वेलरी और दो लाख रुपए नगद चुराए हैं। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

You cannot copy content of this page