घर-घर मतदान संपन्न कराने के लिए 128 टीमें गठित
हल्द्वानी। इस बार लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर पर रहकर ही अपना वोट डाल सकेंगे। इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए जिले में 128 टीमें गठित की गई हैं। घर-घर मतदान का पहला चरण आठ से दस अप्रैल तक और दूसरा चरण 11 से 13 अप्रैल तक चलेगा।
नोडल अधिकारी मतदान-मतगणना हिमांशु जोशी ने बताया कि घर-घर जाकर मतदान कराने वाली प्रत्येक टीम में तीन कार्मिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि घर पर मतदान पोस्टल बैलेट से होगा और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
384 कार्मिकों के साथ जोनल व सेक्टर अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
हल्द्वानी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के जनरल बिपिन रावत सभागार में 384 कार्मिकों के साथ जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को घर पर मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना हिमांशु जोशी ने कहा कि जिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने फार्म 12-डी भरा है, वह घर बैठे मतदान कर सकेंगे। कहा कि जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर गठित टीमें प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उनसे संपर्क करेंगी।