12वीं का छात्र ने कर दिया ऐसा काम लोग रह गये दंग, पुलिस के सामने उगल दिया सच
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र की गुमशुदगी का अनोखा मामला सामने आया है। ताऊ (सेवानिवृत्त फौजी) के घर में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र ने पहले उनके खाते से पैसे निकाल लिए। इसके बाद पुरानी कार खरीद ली पैसे गायब होने को लेकर जब पोल खुल गई तो छात्र गाड़ी लेकर गायब हो गया। नाबालिग के कार संग लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी सक्रियता से उसकी तलाश में जुट गई। शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले से छात्र को बरामद भी कर लिया गया।
थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के अनुसार नाबालिग अपने ताऊ के घर पर रहकर पढ़ाई करता है। निजी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले नाबालिग को कार चलाने का भी काफी शौक है। पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए उसने स्कैनर और अन्य आनलाइन तरीकों से ताऊ के खाते से करीब दो लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद एक पुरानी कार खरीद ली।
मगर किसी दूसरे के नाम दर्ज कराने के साथ कभी घर पर खड़ी नहीं की। बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराने पर ताऊ को इस बात का पता चला। दूसरी तरफ छात्र को लगा कि अब उसकी पोल खुल गई है। इसके बाद 15 जुलाई को नाबालिग लापता हो गया। ताऊ ने तुरंत थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई।