नैनीताल में स्थापित होंगी 137 औद्योगिक इकाइयां

ख़बर शेयर करें

स्वरोजगार के लिए लोन देने व रोजगार पैदा करने के लिए उद्योग केंद्रों का खोला जाना अनिवार्य है। इसी के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान नैनीताल जिले में उद्योग केंद्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से 137 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

हल्द्वानी : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हो गया है। इस बार नैनीताल जिले में विनिर्माण व सेवा क्षेत्र में 137 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके जरिये केंद्र सरकार 4.13 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी प्रदान करेगी। योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

पीएमईजीपी के तहत किसी तहत की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 25 लाख व सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख रुपये तक बैंक लोन देने का प्रविधान है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक श्रेणी के आधार पर 15 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी देय है। जिसकी भरपाई सरकार मार्जिन मनी के रूप में करती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान नैनीताल जिले में उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से 137 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

You cannot copy content of this page