19 नवंबर से 13 दिसंबर तक विवाह के 15 मुहूर्त
इस साल 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक केवल 15 मुहूर्त है। इस अबूझ मुहूर्त में भी बड़ी संख्या में लग्न होते है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह के आयोजन ज्यादा होते है। ऐसे में देवउठनी एकादशी से शादियां प्रारंभ हो जाएगी। नवंबर-दिसंबर में 15 दिन के शादियों के मुहूर्त में कई जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे। 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुभकार्य प्रारंभ हो जाते है। कम मुहूर्त होने के कारण अधिकांश स्घ्थानों पर मैरिज गार्डन, होटल में लोगों को मनचाही तारीख की बुकिंग नहीं मिल रही है। पंडितों के पास भी मुहूर्त की सभी तारीखें बुक हो चुकी है। इस बार शादियों पर कोरोना का अंकुश नहीं लगेगा।
पंडित अनिल मिश्रा ने बताया कि देव उठनी एकादशी 15 नंवबर की है। इस दिन से विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो जाते है, लेकिन पहला मुहूर्त 19 नंवबर है, और अंतिम मुहूर्त 13 दिसंबर को रहेगा। इसके बाद अगले साल 15 जनवरी-2022 से मुहूर्त प्रारंभ होगे। देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त रहने से विवाह मुहूर्त रहेंगे
यह रहेंगे शादी के मुहूर्तः
नवंबर-19, 20, 21, 26, 28, 29 व 30
दिसंबर-1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 व 13