बारिश से बागेश्वर जिले में 16 मार्ग बंद, क्षेत्र के लोग जरूरी चीजों के लिए तरसे
बागेश्वर । लगातार बारिश से जिले में कहर मचा हुआ है लोग अब रात को जागरण करने लगे है। वही जिले में 16 मोटर मार्ग आवागमन के लिए बाधित है। कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग तो 20 दिन बाद भी नही खुल पाया है। 40 हजार की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है।
आपको बता दें कि कपकोट, गरुड़ ब्लॉक में कई सड़के कई दिनों से सुचारू नहीं हो पाई हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी सामान की भी कई जगह पर किल्लत है। लोग बस जैसे-तैसे गुजर-बसर करने को मजबूर है। बारिश से मोटर मार्ग खुलते ही बंद हो रहे है। राहत कार्य में खासी दिक्कतें आ रही हैं।
क्षेत्र के लोग प्रकाश सिह, मोहन सिह, रमेश दानू, महेश ंिसह, हरीश टाकुली ने कहा कि बरसात के समय पूरा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से कट जाता है। यह पहली बार नही हो रहा है। हर साल हर बारिश के मौसम में होता है। लोक निमार्ण विभाग बारिश से पूर्व बजट को खपाने का काम तो करती है लेकिन धरात में कोई भी काम नहीं हो पाता है जिसे आये दिन जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।