ऋषिकेश में हुडदंग मचा रहे मेरठ-दिल्ली के 10 युवकों सहित 17 गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शिवपुरी के पास गंगा नदी घाट पर हुड़दंग मचाने वाले 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
ऋषिकेश.मुनिकीरेती क्षेत्र के गंगा तटों पर हुड़दंग मचाते 17 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका चालान किया। गंगा तट पर मादक पदार्थों का सेवन और हुड़दंग मचाने वाले पर्यटक आए दिन गंगा की सात्विकता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की ओर से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ मिशन मर्यादा शुरू करते हुए कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शिवपुरी के पास गंगा नदी घाट पर हुड़दंग मचाने वाले 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
इनमें राम सिंह निवासी गोविंदपुरा सीकर राजस्थान, गौरव निवासी चंद्रविहार दिल्ली, अजय सिंह अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग,अभिषेक निवासी जागृति विहार मेरठ, धर्मेंद्र निवासी बुराड़ी दिल्ली, रवि निवासी संगम विहार दिल्ली, प्रशांत निवासी लक्ष्मी पार्क दिल्ली, दीपक निवासी संगम विहार दिल्ली, राजेंद्र निवासी नागलोई दिल्ली, कपिल निवासी शिवराम पार्क दिल्ली, सोनू निवासी संगम विहार दिल्ली, मोहित निवासी रोहिणी दिल्ली, सन्नी पश्चिम विहार दिल्ली शामिल हैं। इसके अलावा प्रकाश कुमार निवासी स्वरूपनगर दिल्ली, तरुण अनेजा निवासी रमेश नगर दिल्ली,सुमित कुमार निवासी करनाल हरियाणा, आशीष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश शामिल है।