कोरोना के 17 मरीज मिले
हल्द्वानी । कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि मरीजों की संख्या पहले से बहुत कम हुई है। शनिवार को 17 मरीज मिले। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि 305 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, एसटीएच में 19 मरीज और जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल में 8 मरीज भर्ती हैं। किसी भी कोरोना मरीज के मौत की सूचना नहीं है। 6 मरीजों की हालत गंभीर है, तीन मरीजों को स्वास्थ्य कर घर भेजा गया। एमएस डा. अरुण जोशी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत पर नजर रखी जा रही है।