भरतपुर के ग्रामीण ने पेयजल समस्या को लेकर अधिशासी अभियन्ता का किया घेराव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। पेयजल की समस्या से परेशान भरतपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव किया।

भरतपुर रेजीडेंसियल वेलफेयर सोसायटी की अगुवाई में भरतपुर गांव के लोग शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस प्रदेश महासचिव शर्मा ने कहा कि भरतपुर ग्राम सभा में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। हर महीने पानी का बिल लेने के बावजूद जल संस्थान लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रहा है।

सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार भट्ट ने कहा कि असमान जल वितरण, अनियमित समय प्रणाली और जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी का संकट विकराल रूप लेता जा रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या बनी हुई है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।

You cannot copy content of this page