बागेश्वर विधानसभा के आठ मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 177.93 लाख रुपये की मंजूरी मिली
बागेश्वर। चन्दन राम दास विधायक के लगातार प्रयासों से विधान सभा क्षेत्र में बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शासन से इन सड़कों के निर्माण के लिए 177.93 लाख रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। पहले चरण के कार्य के लिए टोकन मनी के रूप में प्रति कार्य 10 लाख रुपये के हिसाब से 80 लाख रुपये भी अवमुक्त हुए हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के तहत सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग उठ रही थी।विधायक ने कहा कि जल्द ही मोटर मार्गों के निर्माण के लिए निविदा निकाली जाएगी। क्षेत्रवासियों ने सड़कों की स्वीकृति मिलने पर विधायक और सीएम का आभार जताया है।