अल्मोड़ा में 18 से 60 साल के लोगों को नहीं लग रही है बूस्टर डोज
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में लोग कोरोना नियमों का पालन करें और वैक्सीन लगाएं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास 18 से 60 साल के लोगों को लगाने के लिए बूस्टर (प्रिकाशनरी) डोज नहीं है। लोग इसके लिए निजी अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वहां भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य महकमा अब तक 12 से 18 आयु वर्ग के 89 प्रतिशत लोगों को पहली वैक्सीन और 52 प्रतिशत लोगों को दूसरी वैक्सीन लगा चुका है। 18 से 60 आयु वर्ग के 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन लगा चुका है। 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों बूस्टर डोज के रूप में लग रही तीसरी डोज भी स्वास्थ्य विभाग 20 प्रतिशत लोगों को लगा चुका है। लेकिन यह तीसरी डोज सिर्फ फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लग रही है। जबकि 18 से 60 साल के उन लोगों को भी यह डोज लगनी है जो पहली और दूसरी वैक्सीन लगा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास इस आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है। इस आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की सुविधा निजी अस्पतालों में उपलब्ध होने की बात कही जा रही है लेकिन यहां भी इन लोगों को बूस्टर डोज नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि बूस्टर डोज के लिए उन्हें खुद खर्च करना है इसके बाद भी उन्हें बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे वे परेशान हैं।