जमीनी विवाद में किसान से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रूद्रपुर । उधम सिंह में 14 जुलाई को रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर निवासी एक किसान से फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से एक सैमसंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिससे उसके द्वारा किसान को फोन करके रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है. आरोपी परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह को पुलिस टीम ने खमरिया मोड़ किच्छा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके और फारुख अहमद के बीच बहेड़ी स्थित भूमि को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर परभ सिद्धू उर्फ परभजोत ने फारुख को फोन पर डराने के लिए 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. बता दें कि इसके बाद फारुख अहमद के द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.