23 को धनतेरस और 24 को होगी दिपावली
हल्द्वानी। दीपावली सोमवार 24 अक्तूबर को मनाई जाएगी जबकि रविवार 23 अक्तूबर को धनतेरस, यम दीपदान, चतुर्दशी व्रत, छोटी दीपावली एक साथ मनाई जाएगी। गोवर्धन पूजा अन्नकूट का पर्व 26 को और भैया दूज 27 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस बार अमावस्या और सूर्यग्रहण होने के कारण मंगलवार 25 अक्तूबर को कोई त्योहार नहीं होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ऐसा संयोग 27 साल बाद देखने को मिला ।