जनपद नैनीताल में 261 पॉजिटिव मिले, 6 की मौत
नैनीताल ।जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में मई के चौथे हफ्ते में थोड़ा राहत है। गुरुवार को जिले में 261 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं एसटीएच में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है। हालांकि अभी 961 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। संक्रमितों में ज्यादातर को होम आइसोलेट किया गया है। चिकित्सकों की टीम लोगों पर नजर रख रही है। वहीं गुरुवार को एसटीएच में भर्ती 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एसटीएच में 197 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिसमें 80 की हालत गंभीर है। करीब 246 ऑक्सीजन बेड खाली हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि भर्ती मरीजों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।