प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सैनिक से 2.99 करोड़ की धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार l पथरी थाना क्षेत्र में एक रिटायर सैनिक के साथ प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर 2.99 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली-मुंबई के रहने वाले लोगों ने मिलकर बुजुर्ग पूर्व सैनिक को झांसे में लेकर रकम हड़प ली गई। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मनवीर सिंह निवासी देवेंद्र विहार काॅलोनी, गुमानीवाला ऋषिकेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सेना से रिटायर्ड हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पतंजलि योगपीठ में मार्च 2020 तक अपनी सेवाएं दी। इस बीच उनका आना-जाना पतंजलि फूड पार्क पदार्था पथरी में होता रहता था। वर्ष 2020 में वहां उनकी मुलाकात अरुण राणा, कैलाश चंद वर्मा निवासी घोड़बंदर थाणे महाराष्ट्र हाल रावेकिया हुदेवन हरनी बड़ोदरा सिद्धार्थ नगर गुजरात, विजय दीक्षित निवासी लाजपत नगर डिफेंस काॅलोनी साऊथ दिल्ली, बालमुकन्द प्रसादी पासवान से हुई थी। सभी ने उन्हें दिल्ली के गौतम नगर स्थित सात मंजिला बिल्डिंग दिखाकर बताया कि यह 26 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी है। इसमें निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

You cannot copy content of this page