एक दिन में 31,923 नए मामले और 282 मौतें, एक्टिव केस घटे
नई दिल्ली । देश में आज गुरूवार को कोरोना वायरस के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरूवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 31,923 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की कुल संख्या 3,35,63,421 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 3,01,640 हो गए, जो 187 दिनों में सबसे कम है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 282 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,46,050 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन दिनों सबसे ज्यादा नए मामले केरल से आ रहे हैं। केरल में कल आए कोरोना वायरस के 19,675 मामले और 142 मौतें शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.90 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 97.77 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (प्ब्डत्) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़ें को पार किया है।