32.36 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। एक परिवार नशे का लंबे समय से कारोबार कर रहा था। परिवार के दो सदस्य नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप में जेल भेजे जा चुके हैं। मंगलवार को एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने गफूर बस्ती निवासी युवक को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वह यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है ।

स्मैक तस्करी की सूचना पर मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस सादी वर्दी में तैनात थी। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि इस बीच वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने बताया कि शोएब क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बरेली जिले के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये है। पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का बड़ा भाई अमन भी पिछले सप्ताह नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। वह वर्तमान में हल्द्वानी जेल में है। उसकी बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती पकड़ी गई थी। वह जमानत पर जेल से बाहर आ चुकी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई वीरेंद्र चंद सिपाही भूपेंद्र जेष्ठा, चंदन नेगी

You cannot copy content of this page