30 दिन में 35 सड़क हादसे, 21 मौत व 28 घायल
रुद्रपुर। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दो सालों से सड़क हादसों के आंकड़ों में गिरावट नहीं हुई है बल्कि हादसे और भी अधिक हो गए हैं। जनवरी में 35 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 28 लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस और परिवहन विभाग के जरिए हादसे रोकने के लिए हो रहे प्रयास नाकाम हो रहे हैं।
जिले में 17 थानों के बीच 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग भी चेकिंग अभियान चलाया करता है। लेकिन सड़क हादसों कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सबसे अधिक हादसे रुद्रपुर थाना क्षेत्र में पाए गए हैं। इसके बाद ट्रांजिट कैंप, पंतनगर और बाजपुर, काशीपुर और कुंडा क्षेत्र सबसे अधिक हादसे होते नजर आ रहे हैं। जबकि शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सीपीयू और यातायात पुलिस की अलग से व्यवस्था है। इसके बावजूद सड़क हादसों में लगाम नहीं लग पा रही है।