राजधानी मे 39.5 डिग्री पहुंचा पारा

ख़बर शेयर करें

देहरादून । कुछ दिनों से गर्मी दून के लोगों को खूब सता रही है। तापमान में भी रोजाना इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री पहुंचने से बीते चार सालों का रिकॉर्ड टूट गया। उधर, आज (बुधवार) भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है ।

मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2018 में 13 जून को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री तर्ज किया गया था। जबकि साल 2016 में 13 जून को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून को दून का मौसम साफ रहेगा।

डिग्री रहेगा। हालांकि, जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ झोंकेदार हवा चलने और बिजली चमकने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून आने से पहले इस बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

You cannot copy content of this page