उत्तराखंड में मतगणना केंद्रों में पहुंचे 39354 सर्विस पोस्टल बैलेट
उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा चुनाव के लिए गत 14 फरवरी को मतदान हुआ है। अब कल दस मार्च को मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए अभी तक 39343 सर्विस वोट पहुंच चुके हैं।
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक 39343 सर्विस वोट (सैन्य कर्मियों के पोस्टल बैलेट) पहुंच चुके हैं, जो कुल सर्विस वोटर का 41 प्रतिशत है। प्रदेश में सभी 70 सीटों पर 94471 सर्विस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं।