भारी वर्षा से भयावह हुए हालत, कार नदी में गिरने से 4 लापता, दो बच्चियां नाले में बहीं-1 की मौत
देहरादून । उत्तराखंड के गढ़वाल में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रह रही है। भारी बरसात के बाद लोगों की परेशानियां भी बढ़ गईं हैं। बुधवार को टिहरी जिले में कार नदी में गिर गई जिसमें नदी मे बहकर लोग लापता हो गए। हादसे के वक्त मेरठ निवासी चार लोग केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे।
देहरादून में भारी बरसात के बाद उफनाए नाले में दो बच्चियां तेज बहाव में बह गईं। एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है। लड़कियों की पहचान रचना (8 वर्ष ) और खुशी (7 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दूसरी लड़की के लिए खोजबीन करने में जुटी हई है।
टिहरी में सुबह के वक्त मुनिकीरेती थानाक्षेत्रार्न्गत कौड़ियाला से लगभग 2 किमी पहले एक कार नदी में गिर गई। जिसमें मेरठ निवासी चार लोग जो केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे, नदी मे बहकर लापता हो गये हैं। मौके पर सुबह से ही पुलिस, जल पुलिस व एसडीआएफ की टीम इन लोगों के खोज-बीन में लगी है। खबर लिखे जाने तक चारों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस की मीडीया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त सफेद रंग की आल्टो कार कौड़ियाला के समीप नदी में जा गिरी है। कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया। घटना की सूचना पर एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भी भुल्लर भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने खोज-बीन अभियान को तेज करने के निर्देश दिये हैं। घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थतियों में रोप की सहायता से खाई में उतर कर नदी के किनारे तक पहुंच बनाते सर्चिंग कि गई ,जिस दौरान टीम को नदी किनारे गाड़ी की नम्बर प्लेट, कैरी बैग, मोबाइल व आधार कार्ड मिले जिससे पता चला कि गाड़ी नदी में गिर गई है।