15 अप्रैल से शुरू हुईं 4 ट्रेनें, यात्रियों को होगा फायदा
नई दिल्ली। दिल्ली- कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बृहस्पतिवार सुबह से कई और अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
यहां पर बता दें कि उत्तर रेलवे काफी पहले ही 16 और 17 अप्रैल से चलने वालीं अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी कर चुका है।इन ट्रेनों में सवार होने से पहले सभी यात्रियों के मास्क और तापमान की जांच की जाएगी। यात्री के दौरान किसी शख्स में यदि कोरोना के कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत उसका टेस्ट करवाया जाएगा।