कांग्रेस में 40 नामों पर सहमति, आज हो सकती है , प्रत्याशियों की पहली सूची

ख़बर शेयर करें

देहरादून । ऐसे में माना जा रहा है कि अब कांग्रेस की पहली सूची ही सोमवार या मंगलवार तक आएगी। हालांकि यह भी चर्चा है कि जिन सीटों पर सहमति बन चुकी है, उनकी सूची आज ही जारी कर दी जाए।
सोनिया गांधी

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 40 नाम फाइल थे, लेकिन 30 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग कमेटी को पुनरू होमवर्क पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा तभी की जाएगी, जब 70 विधानसभा सीटों पर सहमति बन जाएगी।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 40 सीटों पर तो सहमति बन गई, लेकिन अन्य 30 सीटों पर प्रभारी देवेंद्र यादव की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों और प्रदेश के नेताओं की रिपोर्ट भिन्न होने के कारण केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग कमेटी को पुनरू विचार मंथन करने के बाद फाइनल सूची तैयार करने को कहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि अब कांग्रेस की पहली सूची ही सोमवार या मंगलवार तक आएगी। हालांकि यह भी चर्चा है कि जिन सीटों पर सहमति बन चुकी है, उनकी सूची रविवार को ही जारी कर दी जाए। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि भाजपा कब तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है।

रणनीतिक हिसाब से यह भी महत्वपूर्ण है कि भाजपा कब और किन प्रत्याशियों की सूची जारी करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की पहली सूची आने में ही अभी कुछ और वक्त लग सकता है। इससे पूर्व गुरुवार और शुक्रवार को लगातार दो दिन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठकों का दौर चला। लेकिन अब पुनः स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है।

You cannot copy content of this page