एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान, बूथों पर उमड़ रही भीड़
टनकपुर । चंपावत विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11:00 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का मुंह देखना पड़ा था, ऐसे में क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए खाली कर दी थी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है ।
चंपावत उपचुनाव नारी स्वाभिमान का मुद्दा : हरीश रावत
चंपावत उपचुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि कांग्रेस के लिए चंपावत के विकास और जनता के अधिकार अहम मुद्दे हैं, लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा प्रलोभन और दबाव डालकर लोकतंत्र का चीर हरण कर रही है। उन्होंने चंपावत से चार दशक पुराने रिश्ते को याद दिलाते हुए सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लिए चंपावत उपचुनाव नारी स्वाभिमान का मुद्दा है।