5 जिलों में शराब के ठेके नहीं खुले ,आबकारी विभाग को भारी राजस्व की क्षति

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड के पांच जिलों के आबकारी अधिकारियों की सैलरी रोक दी गई है। ये अधिकारी अपने जिलों में शराब और बीयर की दुकानें खुलवाने में फेल रहे। शराब की दुकानें मतलब राजस्व।शराब की दुकानें न खुलने का सीधा नुकसान सरकार को हो रहा है। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने संबंधित अधिकारियों पर एक्शन लिया है। इनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बुधवार को आबकारी सचिव एचसी सेमवाल ने यह आदेश दिए। उत्तराखंड में देसी-विदेशी शराब की 622 दुकानें हैं। जारी वित्त वर्ष में सिर्फ 602 दुकानों का ही आवंटन हो पाया। 20 दुकानों की नीलामी के लिए जिला आबकारी अधिकारियों की ओर से गंभीर प्रयास नहीं किए गए। जो शराब की दुकानें नीलाम नहीं हो सकीं उनमें ऊधमसिंहनगर की जमौर, सितारगंज, कंजाबाग चौराहा, पतरामपुर ठाकुरपुर चुंगी, प्रतापपुर, हरियावाला, नादेही, गदरपुर व चक्की मोड़ शामिल हैं। आगे पढ़िए

You cannot copy content of this page