अल्मोड़ा भेजी जा रही 500 पेटी बीयर पकड़ी गई
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने टांडा बैरियर पर चेकिंग के दौरान 500 पेटी बीयर से भरे कैंटर को पकड़ लिया। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक का कहना है कि वह अल्मोड़ा जा रहा था, लेकिन भूलकर दूसरे रास्ते से आ गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट की ओर से शराब शराब तस्करों को पकड़ने के लिए बैरियर पर सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार सुबह टांडा बैरियर पर पुलिस टीम ने बीयर से लदे कैंटर को पकड़ा। पुुलिस ने कैंटर से 500 पेटी बीयर बरामद की। कागजात देखने पर पता चला कि चालक को बाजपुर के रास्ते अल्मोड़ा की ओर जाना था। इस मामले में एसपी सिटी हरबंश सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक चालक मुकेश परगाई निवासी ग्राम सुई, धारी मुक्तेश्वर को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कैंटर को जब्त कर लिया।
जांच में पता चला कि वाहन को क्लासिक ट्रेडर्स देहरादून से अल्मोड़ा स्थित गोदाम में सप्लाई के लिए निर्धारित रूट देहरादून-काशीपुर-बाजपुर-कालाढूंगी होते हुए अल्मोड़ा जाना था, लेकिन चालक रास्ता बदलकर देहरादून, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी रूट से जा रहा था। टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी मनोज कुमार, सिपाही तारा सिंह और रविंद्र खाती शामिल रहे।
चार पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। काठगोदाम पुुलिस ने पनचक्की तिराहे के पास चार पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी अमनपाल सुभाषनगर का रहने वाला है।