सहकारी बैंक की हर शाखा में 5000 नये खाते और 30 करोड़ का डिपाजिट अनिवार्य : धन सिह

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में सहकारी बैंकों की प्रत्येक शाखा में अब न्यूनतम 5000 नए खाते खोलना और वहां कम से कम 30 करोड़ रुपये का डिपाजिट अनिवार्य होगा। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्य व जिला सहकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सहकारी बैंकों तक आमजन की पहुंच बढ़ाने के लिए एक अक्टूबर से आनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत एक लाख नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा।

प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन के यूसीएफ भवन में हुई समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डा रावत ने बैंकों की प्रगति, प्रदर्शन व भावी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सहकारी बैंकों की शाखाओं के प्रबंधक अपनी-अपनी शाखा में नए खाते व डिपाजिट के लक्ष्य को गंभीरता से लें। यदि कोई लक्ष्य प्राप्ति में असफल रहता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page