शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत वोटिंग, बूथों के बाहर अभी भी लंबी लाइन
राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक हुआ इतना मतदान
अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ ।
102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची
कंडीसौड़ टिहरी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया। थौलधार ब्लाक के ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया। बजुर्ग महिला के पुत्र परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि उनके पास बैलेट मतपत्र की सुविधा भी थी, लेकिन उन्होंने मतदेय स्थल पर जाकर ही मतदान करने का निर्णय लिया।