ऋषिकेश में 6 और अवैध मजारें आम सहमति से ध्वस्त
ऋषिकेश। गढ़ी श्यामपुर, भट्टोवाला एवं प्लांटेशन में भू स्वामियो की पूर्ण सहमति से रविवार को छह और अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया गया। ये अवैध मजारें हिंदुओं के घरों में खादिमों ने बरगलाकर बनवाई थीं।
ऋषिकेश में कभी गैर हिंदू के रात्रि में रुकने पर पाबंदी थी, वहां के हिंदू घरों में इन अवैध मजारों का निर्माण एक षड्यंत्र के तहत देखा जा रहा है, इस तरह की चर्चा यहां हो रही है। आम सहमति से अब तक 32 अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है।
चंद्र भूषण शर्मा कहते हैं कि ये मां गंगा की कृपा है, महादेव का आदेश है कि देवभूमि का सनातन स्वरूप बनाए रखा जाए, इसलिए हमारे जन जागरण अभियान को सफलता मिल रही है। उनके साथ आम सहमति बनाने में विजय सिंह बिष्ट, आकाश बरनवाल, वीरेन मंडल, अनिल हिन्दू, दामोदर दास, सुमित उनियाल, मेहर सिंह, राहुल राजपूत और रोहित कार्य कर रहे हैं।