बागेश्वर में 63.11 प्रतिशत हुआ मतदान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले में कुल 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। बागेश्वर ब्लॉक में 63.27 प्रतिशत, गरुड़ ब्लाॅक में 61.89 और कपकोट ब्लॉक में 63.96 प्रतिशत मत पड़े। 2019 के पंचायत चुनाव में 63.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव में 0.87 प्रतिशत कम वाेट पड़े। मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियाें के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।

जिले के तीनों विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिले में 99,410 महिला और 1,04,582 पुरुष समेत 2,03,992 मतदाता पंजीकृत थे। 72,413 महिला और 56,327 पुरुष समेत कुल 1,28,740 मतदाताओं ने वोट किया। बागेश्वर विकासखंड के 182 मतदान केंद्रों में 37,960 महिला और 40,009 पुरुष समेत कुल 77,969 मतदाता पंजीकृत थे। 27,421 महिला और 21,913 पुरुष समेत 49,334 मतदाताओं ने मतदान किया।

You cannot copy content of this page