65 हजार कार्डधारकों के लिए किच्छा से आएगा चावल
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के 65 हजार परिवारों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। आरएफसी ने किच्छा की राइस मिलों को हल्द्वानी चावल भेजने के आदेश कर दिए हैं। मंगलवार से हल्द्वानी गोदाम में चावल आने लगेगा। बुधवार से इसका वितरण शुरू हो जाएगा।