शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में 22 मई से क्षेत्रवार 29 दिन तक सात घंटे बिजली की कटौती होगी
हल्द्वानी । शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में 22 मई से क्षेत्रवार 29 दिन तक बिजली की कटौती की जाएगी।इस वक्त 11 केवी लाइनों की मरम्मत व लाइनों पर टहनियां छांटने का काम किया जाना है ।
ऊर्जा निगम हल्द्वानी खंड के ईई डीएस बिष्ट ने बताया कि 11 केवी लाइनों के पास पेड़ों की टहनियां काफी बढ़ गई हैं। इस वजह से लाइनों में शटडाउन बढ़ रहे हैं। हाईटेंशन लाइनों से टहनियां काटने और इसके साथ ही लाइनों की मरम्मत भी कराई जा रही है। इस कारण 22 मई से बिजलीघरों से रोजाना सात घंटे तक रोस्टिंग की जाएगी।
क्षेत्रवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रखी जाएगी। 22 मई को कालीचौड़ फीडर, 23 मई को नई बस्ती फीडर, 24 मई को कालीचौड़ फीडर, 25 मई को मंडी फीडर, 26 मई को उत्तर उजाला फीडर, 27 मई को नलकूप पोषक, 28 मई को धान मिल फीडर, 29 को नलकूप पोषक, 30 मई को लाइन तेरह बीघा, 31 मई को दानीबंगर नलकूप, 01 जून को टाउन प्रथम प्रथम फीडर, 02 जून को दानीबंगर नलकूप, 03 जून को एमईएस पोषक, 04 जून को दानीबंगर, 05 जून को मुखानी फीडर, 06 जून को टाउन काठगोदाम फीडर, 07 जून को गायत्रीनगर, 08 जून को काठगोदाम, 09 जून को गायत्री नगर, 10 जून को तिकोनिया, 11 जून को नवाबी रोड, 12 जून को तिकोनिया, 13 जून को सेन्ट पॉल पोषक, 14 जून को नवाबी रोड, 15 जून को तिकोनिया/राजपुरा, 16 जून को नवाबी रोड तृतीय, 17 जून को राजपुरा पोषक, 18 जून को सेन्ट पॉल पोषक, 19 जून को राजपुरा में बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी।