चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए मंगवाई 70 पेटी शराब, सीज
हरिद्वार में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 पेटी देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद की है, हालांकि घटनास्थल पर मौजूद रहा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। माना जा रहा है कि वोटरों को बंटवाने के मकसद से चुनाव मंगवाई गई थी।शनिवार की देर रात बैरियर नंबर छह पर संयुक्त रुप से चेकिंग में जुटी रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू को सूचना मिली की मिलिट्री फार्म में पेड़ों के पास शराब का जखीरा छिपाकर रखा गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने शिवालिक नगर के पास मिलिट्री फार्म की खाली पड़ी जमीन में बरगद के पेड़ के नीचे बने ईटों के चबूतरे की आड़ में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद कर ली। काली रंग की प्लास्टिक की पन्नी से पेटियां ढकी हुई थी और मौके पर पहरा दे रहा तस्कर फरार होने में कामयाब रहा। मौके से पुलिस टीम को 63 पेटी देसी एवं सात पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।
बरामद शराब की कीमत बाजार भाव में लाखों की बताई जा रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए शराब मंगवाई गई होगी, पूरे मामले की जांच गहनता से कर रहे है। टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू नरेंद्र सिंह बिष्ट, गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, सुमन नगर चौकी प्रभारी इंदर गढ़िया, एसआई सीआईयू रंजीत तोमर समेत पुलिस टीम शामिल रही।