हल्द्वानी हिंसा मामले में 74 उपद्रवी गिरफ्तार, आगजनी और पथराव में थे शामिल
हल्द्वानी । बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने छह और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस की उपद्रवियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।
आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने छह और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस की उपद्रवियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब तक कुल 74 उपद्रवी गिरफ्तार कर लिए हैं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की।