धामी सरकार की नियत, राज्य के 7478 निवर्तमान प्रधानों को प्रशासक बनाया जाएगा

ख़बर शेयर करें

देहरादून ।उत्तराखंड सरकार ने पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में निवर्तमान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रशासक के रूप में नियुक्त किए जाएंगे. इस निर्णय के तहत, राज्य के 7478 निवर्तमान ग्राम प्रधानों और 95 ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को प्रशासक बनाया जाएगा ।

राज्य सरकार ने पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद छह महीने के भीतर या नई पंचायत के गठन तक, जो भी पहले हो, प्रशासकों की नियुक्ति का आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारियों को इस प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया गया है. आदेश के अनुसार, हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में ग्राम पंचायतों के निवर्तमान प्रधान प्रशासक की भूमिका निभाएंगे. इसी तरह, क्षेत्र पंचायतों में निवर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रशासक बनाए जाएंगे।

राज्य में कुल 7478 निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रशासक बनाए जाएंगे
शासनादेश में हरिद्वार जिले को प्रशासक नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. इस पर अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार की पंचायत व्यवस्था को लेकर कुछ विशेष परिस्थितियां हैं, जिनके लिए अलग व्यवस्था लागू की जाएगी. राज्य में कुल 7478 निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रशासक बनाए जाएंगे. हरिद्वार जिले के 318 ग्राम प्रधानों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. जिलावार विवरण इस प्रकार है- अल्मोड़ा में 1160, नैनीताल में 479, बागेश्वर में 402, पिथौरागढ़ में 686, चंपावत में 313, ऊधमसिंह नगर में अंगे375, पौड़ी गढ़वाल में 1173, टिहरी गढ़वाल में 1035, चमोली में 610, रुद्रप्रयाग में 336, उत्तरकाशी में 506 और देहरादूनमें 401 जिलावार है. राज्य के 95 ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रशासक बनाए जायेगे।

You cannot copy content of this page