कटिया डालकर होटल में चोरी की बिजली से चल रहे थे 8 AC और गीजर
रुद्रपुर। ऊर्जा निगम की टीम ने रुद्रपुर मुख्य बाजार में छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें होटल ब्लूबेरी में मीटर से पहले केबल को दीवार में ढककर कटिया मारकर बिजली चोरी करते पाया। इसके अलावा अन्य पांच लोगों को उपभोग करते पाया गया। कनेक्शन काटने के बाद केबल सील करने की कार्रवाई की गई। साथ ही सभी आरोपितों पर 40 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जिसकी वसूली की जाएगी।
विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर द्वितीय के अंतर्गत शहर के भगत सिंह चौक के समीप आरआर क्वार्टर में अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई। अधीक्षण अभियंता त्रिपाठी ने बताया कि कुछ होटलों व व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर कम बिजली का बिल आने पर नजर रखी जा रही थी। उनके बिजली के खर्चे और स्थापित एसी की जब तुलना की गई तो बिजली चोरी की संभावना लगी।