सौंग नदी में नहाने को उतरे 8 लोग जलस्तर बढ़ने से टापू में फंसे, पुलिस ने बचाया
हरिद्वार । उत्तराखंड में बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के कारण सौंग नदी का पानी मंगलवार को अचानक बढ़ गया। इस दौरान नदी में स्नान करते समय आठ लोग बीच टापू में फंसे गए। सूचना मिलने पर रायवाला पुलिस ने आधे घंटे के भीतर सभी को टापू से सुरक्षित निकाल कर उन्हें बचा लिया।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार अपराह्न तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की सौंग नदी के बीच टापू में कुछ लोग पानी के जलस्तर बढ़ने से फंस गए हैं। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सभी आठ लोगों को पुलिस ने टापू से सुरक्षित निकाला।
सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया टापू में फंसे लोगों की पहचान सुमित शुक्ला 25पुत्र देवेंद्र कुमार व सत्यम 24 पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर, पीहानी, हरदोई,यूपी, दीपक 23 पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम खाईखेडी थाना मुजफ्फरनगर, यूपी।
रघुवीर 50 पुत्र शोभाराम निवासी धोरेला, बंजीरंगज जिला बंदायू,यूपी, सचिन 21 पुत्र कन्हैयाल लाल निवासी ग्राम धीरपुर मदनापुर, जिला शांहजहांपुर,यूपी बलराम 24 पुत्र मोहन मांझी निवासी ग्राम केसरी जिला छपरा, बिहार, कोमल सिंह चौहान 42 पुत्र सुंदर सिंह चौहान व उनकी पत्नी बबली देवी 35 निवासी रायवाला के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया की नदी का जलस्तर अचानक बारिश के कारण बढ़ गया। जिस वजह सभी लोग बीच टापू में फंस गए। टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कांस्टेबल रविंद्र, धमवीर शामिल रहे।