अधिवक्ता के खाते से 68 हजार निकाले, पुलिस ने किया केस दर्ज
नैनीताल । मल्लीताल सैनिक स्कूल निवासी अधिवक्ता ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनके मुवक्किल का पिछले कई साल से हाईकोर्ट में एक केस चल रहा है। पिछले माह मुवक्किल अपने साथ चंपावत निवासी मिक्का को लेकर आया। अधिवक्ता का कहना था कि वह उन दोनों युवकों को अपनी कार से देहरादून ले गए। कार मिक्का चला रहा था। रास्ते में अधिवक्ता ने क्रेडिट कार्ड से गाड़ी में पेट्रोल भराया। कुछ दूर पहुंचने पर एक रेस्टोरेंट में एटीएम कार्ड से खाने का भुगतान किया।