धामी सरकार ने पेश किया 89 हजार करोड़ का बजट

ख़बर शेयर करें

बजट में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई

देहरादून ।वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, सरकार जेंडर बजट के साथ राज्य के समग्र विकास पर आधारित बजट लेकर आई है। धामी सरकार ने 89 हजार करोड़ का बजट पेश किया। राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55815.77 करोड़ और पूंजीगत लेखे का व्यय 33414.30 करोड़ रहा। राजस्व घाटा अभी अनुमानित नहीं है। इस बार बजट में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई ।

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़

  • बजट में प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़ 
  • खेल महाकुम्भ आयोजन हेतु लगभग  27.00 करोड़
  • ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम के लिए 15.00 करोड़
  • राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन के लिए 10 करोड़
  • शैक्षिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्रवृत्तियों हेतु 10 करोड़
  • अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार/आर्थिक सहायता आठ करोड़
  • उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढावा दिये जाने के लिए सात करोड़
  • प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड़
  • अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार / आर्थिक सहायता आठ करोड़
  • वर्क फोर्स डेवलपमेंट फॉर मार्डन इकोनामी के लिए पांच करोड़
  • मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 2024-25 में लगभग चार करोड़
  • मुख्यमंत्री शेवनिंग उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दो करोड़
  • तकनीकी शिक्षा में 2024-25 के लिए कुल प्रावधान- 321 करोड़
  • 2022-23 में वास्तविक व्यय लगभग -243 करोड़
  • 2023-24 का संशोधित अनुमान- 316 करोड़ 
  • उच्च शिक्षा में 2024-25 हेतु कुल प्रावधान- 824 करोड़
  • 2022-23 में वास्तविक व्यय लगभग- 733 करोड़
  • 2023-24 का संशोधित अनुमान-763
  • समग्र विकास पर आधारित बजट लेकर आई है सरकार: वित्त मंत्री
  • वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, सरकार जेंडर बजट के साथ राज्य के समग्र विकास पर आधारित बजट लेकर आई है। सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड पर केंद्रित है। प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरकार बजटीय प्रावधान और नई योजनाओं का स्वरूप निर्धारित करेगी।

You cannot copy content of this page