विकास खंड कपकोट में मत्स्य पालन हेतु डीएम ने दिए 90 लाख रूपए
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद स्तर पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जगथाना सुमटी बेल्ट को ट्राउट कलस्टर फार्मिंग के लिये विकसित कर वहॉ के स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की नवीन पहल की गयी है, इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा अपने अंटाईड फंड से मत्स्य विभाग को 90 लाख की धनराशि भी जारी भी की गयी है। जिसके तहत जगथाना सुमटी बेल्ट में ट्राउट कलस्टर प्रोजेक्ट के लिये 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।