पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 सितंबर से बंद हो जाएगा खाता, नहीं कर पाएंगे लेन-देन, जानिए क्यों?
दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं किया है तो तुरंत कर लें. बैंक ने ग्राहकों से केवाईसी (KYC) अपडेट करने की अपील की है. बैंक ने ट्वीटकर कहा है कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें. पिछले कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों से KYC ( know your customer) अपडेट करने की अपील कर रहा है. KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा वरना ग्राहक फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. ।
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है. यदि आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें. अपडेशन न करने से आपके खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है।
आपको बता दें KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है.दरअसल, केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला दस्तावेज होता है. इसके तहत ग्राहक अपने बारें में सभी जरूरी जानकारियां लिखकर देते हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में देखें तो हर 6 महीने या 1 साल पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी फॉर्म भरना होता है. इस केवाईसी फॉर्म में आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और पूरा पता भरना होता है. इस तरह बैंक को ग्राहक की सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती है. केवाईसी करना बहुत आसान है. आप घर बैठे आसानी से इसे कर सकते हैं ।