बागेश्वर की जनता के लिए वरदान साबित हो रही है निःशुल्क एबुलेंस सेवा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जवाहर सिंह परिहार ने कर दिखाया, जो सरकार नहीं कर पायी क्षेत्र की गरीब जनता के लिए
बागेश्वर । पहाड़ में लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया करने में सरकार हर दशा में विफल रही है । जो भी 108 सुविधा पूर्व से सरकार ने प्रदेश की जनता को दी है वह अब अंतिम सांसे ले रही है । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जवाहर सिंह परिहार और श्रीमती कुंती परिहार द्वारा बागेश्वर जनपद को निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की है । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जवाहर सिंह परिहार ने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक स्थिति मैदानी क्षेत्रों से विपरित है यहां के गरीब लोगों को स्वास्थ सेवा न मिल पाने से कई गंभीर रोगी व दुघर्टना तें घायल हल्द्वानी जाते आधे रास्ते में दम तोड़ देते है हमारे ऐम्बुलेसं में कई बेहतर सुविधाएं है जिसे रोगी की जान बच सकती है।